चित्रकूट में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला डांसर समेत 3 को गोली लगी

मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में शनिवार की आधी रात को शादी समारोह में आई आर्केस्ट्रा पार्टी के दौरान नशे की हालत में जमकर हर्ष फायरिंग हुई। जिसमें महिला ड्रांसर समेत तीन लोगों को गोली लग गई। गोली लगते ही पूरे पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी मऊ ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने तीनों को प्रयागराज रेफर कर दिया।


टिकरा प्रधान सुधीर कुमार सिंह की पुत्री की शनिवार को शादी थी। बारात मानिकपुर से आई थी। जिसमें बारात पक्ष की ओर से आर्केस्ट्रा पार्टी भी आई हुई थी। देर शाम आर्केस्ट्रा पार्टी की शुरूआत हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुट गई। दोनों पक्षों के नाते-रिश्तेदारों के अलावा आसपास के गांवों के तमाम लोग भी आर्केस्ट्रा देखने आए हुए थे। इनमें काफी लोग नशे की हालत में भी रहे। बताते हैं कि कुछ लोग असलहे भी लिए हुए थे। फिल्मी गानों की धुन में महिला ड्रांसरों ने मंच पर नृत्य शुरू किया। तमाम लोग गानों की फरमाइशें भी कर रहे थे।


इसी बीच नशे की हालत में कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग भी शुरू कर दी। जिसमें महिला ड्रांसर हिना (20) निवासी हमीरपुर, मुकेश (42) व कमलेश (38) निवासी ददरी थाना मऊ को गोली लग गई। हिना के गला, मुकेश के सिर व कमलेश के हाथ में गोली धंस गई। तीन लोगों को गोलियां लगते ही अफरा-तफरी का माहौल छा गया। ज्यादातर लोग कार्यक्रम छोंडकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इधर तीनों घायलों को आनन-फानन में सीएचसी मऊ लाया गया। हालत नाजुक होने पर तीनों को चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।